सुनने में थोडा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है, स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने स्पेन में हवाई यात्रा के दौरान 200 यात्रियों को Galaxy Note 8 मुफ्त में दिया.
अगर बात करे कारण की तो पिछले साल कंपनी के फ़ोन Galaxy Note 7 में हवाई यात्रा के दौरान आग लगने की घटना सामने आई थी.जिसके कारण कंपनी को काफी नुकसान हुआ था.और कंपनी ने हवाई यात्रिओ को हिदायत दी थी की वे अपना Galaxy Note 7 हवाई यात्रा के दौरान बंद रखे.
अब कंपनी यह बताना चाहती है की उनका यह नया फ़ोन बिलकुल सुरक्षित है.