अब गूगल प्ले स्टोर के एप यूज़ कर के देखे, बिना इनस्टॉल किये

एंड्राइड यूजर को अब प्ले स्टोर पर नया फीचर मिलने वाला है जिसकी मदद से आप एप को बिना इनस्टॉल किये ही चला के देख सकेंगे.इसके लिए प्ले स्टोर में  Try Now बटन कि सुविधा दी जाएगी. इस फीचर के मिलने के बाद आप को रिव्यु पढने की जरुरत नहीं होगी, आप खुद इसे बिना इनस्टॉल किये ही यूज़ कर के देखा पाएंगे की एप आप के काम का हैं या नहीं  .

यह फीचर अभी कुछ ही एप पर try कर सकेंगे जैस- skyscanner,hollar,buzzfeed,dotloop और onefootball आदि.

फ़िलहाल Try Now का  बटन प्ले स्टोर पर अभी शो नहीं कर रहा है लेकिन कुछ समय बाद  मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *