नोकिया 5 इंडिया में लांच

स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी  नोकिया ने Nokia 5 का अपग्रेडेड वर्शन इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है.इस फ़ोन में 3 GB रैम दिया गया है,जबकि पुराने मॉडल में सिर्फ 2 GB का रैम दिया गया था.

बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो इस फ़ोन में 5.2 इंच कि HD एलसीडी डिस्प्ले गोरिल्ला गलास प्रोटेक्शन के साथ दी गई है.प्रोसेसिंग के लिए इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है.यह फ़ोन एंड्राइड N पर रन करता है जिसे आप बाद में ओरियो पर अपग्रेड कर पाएंगे.

स्टोरेज के लिए इस फ़ोन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे SD कार्ड की मदद से 128 GB  तक अपग्रेड कर सकते है.

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फ़ोन 3000 mAh बैटरी के साथ आता है.यह फ़ोन दो कलर mattle ब्लैक और tempered ब्लू में उपलब्ध है.

बात करे अन्य फीचर की तो इस फ़ोन में VoLte,microUSB,NFC तथा 3.5 mm जैक जैसे फीचर दिए गए है.

इस फ़ोन को आप 7 नवम्बर से फ्लिप्कार्ट पर 13,499 रुपये में खरीद सकते है.इस फ़ोन को 14 नवम्बर से आप ऑफ़लाइन मार्किट से भी खरीद सकते है.फ्लिप्कार्ट पर यह फ़ोन आप बिना ब्याज के EMI पर भी खरीद सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *