Xiaomi ने लांच किये दो नए सस्ते स्मार्टफ़ोन

Xiaomi इंडिया ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite लांच कर दिया है. इन फोंस के साथ Xiaomi ने अपने स्मार्टफ़ोन की एक नयी सीरीज स्टार्ट की है. Redmi Y1 का सबसे बड़ा हाईलाइट इसमे दिया गया 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है जिसमे LED Selfie-light दिया गया है.

Specification of Xiaomi Redmi Y1-

  • 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
  • 13 मेगापिक्सेल रियर  कैमरा
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • लेटेस्ट MIUI 9
  • स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर
  • 3000 mAh बैटरी
  • ड्यूल सिम+SD कार्ड सपोर्ट
  • 5.5 इंच HD डिस्प्ले
  • Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन
  •  4G VoLTE सपोर्ट

Specification of Xiaomi Redmi Y1 Lite-

  • 13 मेगापिक्सेल रियर  कैमरा
  • 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
  • स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर
  • 5.5 इंच HD डिस्प्ले
  • ड्यूल सिम+SD कार्ड सपोर्ट
  • लेटेस्ट MIUI 9
  • 3000 mAh बैटरी
  •  2GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज

PRICE-

बात करे Redmi Y1 के प्राइस की तो ये फ़ोन दो वरिएंट में उपलब्ध है.3GB रैम,32 स्टोरेज वरिएंट की प्राइस 8,999 रुपये और 4GB रैम,64GB स्टोरेज वरिएंट की प्राइस 10,999 रुपये है.

Xiaomi Redmi Y1 Lite सिर्फ 2GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज  के साथ आती है और इसकी PRICE 6,999 रुपये है.

आप इन दोनों स्मार्टफोंस को 8 नवम्बर को दोपहर 12 बजे Mi.com और Amazon से खरीद सकते है.ये स्मार्टफ़ोन ऑफ़लाइन मार्किट में भी उपलब्ध होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *