टेलिकॉम कंपनी Jio एक बार फिर अपने यूजर के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है.इस ऑफर के तहत यूजर को 2599 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा.इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जिओ प्राइम यूजर को 399 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करना पड़ेगा.

इस ऑफर के तहत यदि यूजर माय जिओ एप या जिओ.कॉम से 399 रुपये का रिचार्ज करता है तो उसे 400 रुपये का कैशबैक 50 रुपये के 8 वाउचर के रूप में मिलेगा.
इसके अलावा जिओ ने देश की मोबाइल वॉलेट कंपनीयो से भी शाझेदारी की है,जिसके तहत यदि आप mobikwik से रिचार्ज करते है तो नए यूजर को 300 और मौजूदा उपयोगकर्ता को 149 रुपये का सुपर कैशबैक दिया जायेगा.इसी तरह
- Axis pay से रिचार्ज कराने पर नए यूजर को 100 और मौजूदा उपयोगकर्ता को 50 रुपये का कैशबैक दिया जायेगा.
- Amazon pay से रिचार्ज कराने पर नए यूजर को 99 और मौजूदा उपयोगकर्ता को 20 रुपये का कैशबैक दिया जायेगा.
- Phonepe से रिचार्ज कराने पर नए यूजर को 75 और मौजूदा उपयोगकर्ता को 30 रुपये का कैशबैक दिया जायेगा.
- Paytm से रिचार्ज कराने पर नए यूजर को 75 (Code – NEWJIO) और मौजूदा उपयोगकर्ता को 30(Code – PAYTMJIO)रुपये का कैशबैक दिया जायेगा.
- FreeCharge से रिचार्ज करने पर नए यूजर को 50 (Code – JIO50) रुपये का कैशबैक दिया जायेगा.
इसके अलावा भी कंपनी यूजर को बहोत से ऑफर दे रही है जैसे Ajio.com से 1500 रुपये या उससे अधिक की खरीददारी करने पर 399 रुपये का डिस्काउंट दिया जायेगा और Reliancetrends.com से 1999 रुपये या उससे अधिक की खरीददारी पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जायेगा.इसी तरह yatra.com से घरेलु उड़ानों पर टिकट बुक करने पर 1000 रुपये की छुट और एक तरफ़ा टिकिटो पर 500 रुपये की छुट दी जाएगी.E-Commerce वाउचर 20 नवम्बर से उपलब्ध हो जाएगी.
इस ऑफ़र का लाभ 25 नवम्बर तक लिया जा सकता है.