सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने 20 अक्टूबर को Galaxy Tab Active 2 पेश कर दिया है. सैमसंग Galaxy Tab Active 2, MIL-STD-810 सर्टिफिकेट के साथ आता है जिसका मतलब यह टेबलेट एक्स्ट्रा प्रेशर, टेम्प्रेचर,वाइब्रेशन और ड्राप सह सकता है.
इसमे 1.2 मीटर एंटी-शॉक इनबॉक्स प्रोटेक्शन कवर दिया गया है.यह टेबलेट S पेन के साथ बिक्सबी(Bixby) वाईस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है. सिक्यूरिटी के लिए इस टेबलेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर होम बटन के साथ ही दिया गया है इसके अलाव इस टेबलेट में फेस recognition सिस्टम भी दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन-
- 8-inch TFT display with HD (1280 x 800 pixels) display.
- S Pen is IP68 rating for water and dust resistance.
- MIL-STD-810 certified.
- Octa-core Samsung Exynos 7870 S0C processor.
- Android 7.1.
- 3GB RAM, 16GB internal memory, expandable up to 256GB.
- 8MP AF rear camera with LED flash.
- 5MP front-facing camera.
- 4,450mAh removable battery with USB Type-C.
- NFC(Near-field communication).
सैमसंग Galaxy Tab Active 2 अक्टूबर से कुछ चुनिन्दा मार्किट में मिलने लगेगा.