जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने भारत में निर्मित अपने दो नये स्मार्टफ़ोन Xperia R1और Xperia R1 plus को बाजार में उतारा है इस स्मार्टफ़ोन को सोनी ने मेक इन इंडिया के तहत आंध्र प्रदेश की श्रीसिटी में फॉक्सकॉन के साथ मिलकर तैयार किया है. ये दोनों मिड रेंज स्मार्टफ़ोन है.
बात करे फीचर की तो इन स्मार्टफोन्स में 5.2 इंच की HD डिस्प्ले ,ड्यूल सिम,13 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा,8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा,कुँल्कोम्म स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दी गई है.यह स्मार्ट एंड्राइड N के साथ आती है.इन दोनों स्मार्टफोन में 2620 mAh की बैटरी दी गई है.
Xperia R1 में 2 GB रैम और 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसकी प्राइस 13,990 रुपये है. वही Xperia R1 plus में 3 GB रैम और 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसकी प्राइस 15,990 रुपये है.
इन स्मार्टफ़ोन को आप 5 नवम्बर से ऑनलाइन शौपिंग साईट अमेज़न पर पर प्री आर्डर कर सकते है.अमेज़न पर इसकी स्टार्टिंग प्राइस 12,990 रुपये है.