दोस्तों आप सभी currency या मुद्रा के बारे में तो जानते ही हैं जिसका उपयोग किसी भी प्रकार के लेन-देन में किया जाता है
लेकिन क्या आप जानते है की एक ऐसी भी currency है जो वास्तविक रूप से अस्तित्त्व में नही है लेकिन जिसका उपयोग
इन्टरनेट पर बड़े तौर पर किया जाता है जी हाँ और इसी currency को Bitcoin के नाम से जाना जाता है. चलिए जानते
है Bitcoin के बारे में –
1.) Bitcoin क्या है-
Bitcoin एक आभासी मुद्रा है जिसे virtual money के नाम से भी जाना जाता है जिसे छुआ नही जा सकता
और न हीं आम मुद्रा की तरह उपयोग किया जा सकता है कितु इसका उपयोग इलेक्ट्रोनिक या ऑनलाइन लेनदेन में किया जाता है |
Bitcoin का आविष्कार सातोशी नाकामोतो (Satishi Nakamoto) ने वर्ष 2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स के रूप में जरी कर दिया.
2.) Bitcoin की कीमत क्या है –
आम currency की तरह Bitcoin की कीमत भी बढ़ती और घटती रहती है, और बिते वर्षो में Bitcoin की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है. इसकी कीमत बढ़ने का कारण यह यह भी है की bitcoin सीमित संख्या में उपलब्ध है.
अभी वर्ष 2017 में 1 Bitcoin कीमत भारतीय मुद्रा में 381,739 रूपये के करीब है.
3.) Bitcoin इस्तेमाल क्यों और कैसे किया जाता है-
Bitcoin का उपयोग online payment या किसी भी प्रकार के ऑनलाइन हस्तान्तरण या विनिमय (Transaction)के लिए किया जा सकता है. Bitcoin पियर टू पियर नेटवर्क पर काम करता है जिसका मतलब है ,दो लोग बिना किसी बैंक,क्रेडिट कार्ड या किसी payment compony के सीधे हस्तान्तरण या लेनदेन कर सकते है.
किसी बैंक या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से Transaction करने पर 2 या 3 प्रतिसत अतिरिक्त शुल्क देना होता है लेकिन Bitcoin के माध्यम से लेनदेन करने पर कोई अतरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता और साथ ही इसमें किसी नही प्रकार की लेनदेन की सीमा
नही होती है.
Bitcoin को सिर्फ electronically store करके रखा जा सकता है. इसे रखने के लिए Bitcoin wallet की जरूरत
पड़ती है | इस Bitcoin wallet में एक अकाउंट बनाने की जरुरत होती है जो एक यूनिक id प्रदान करता है जिसकी मदद से bitcoin
store किया जाता है जहा से bitcoin को ख़रीदा या बेचा जा सकता है या किसी प्रकार का लेनदेन किया जा सकता है.
4.) Bitcoin के फायदे-
Bitcoin का transaction करने पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ता. bitcoin पूरी दुनिया में कही भी आसानी से भेजा जा सकता है और साथ ही transaction पर किस भी प्रकार की सीमा नहीं है. किसी आम बैंक के अकाउंट की तरह इसके ब्लाक होने की भी की सम्भावना नहीं होती. Bitcoin के transaction प्रोसेस में कोई सरकार या कोई authority नजर नहीं रख सकती इसीलिए ये गैरकानूनी कम करने वालो के लिए bitcoin पसंदीदा तरीका है transaction करने का.
बीते वर्षो में Bitcoin की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है इसीलिए यह investment के लिए बहुत अच्छा option हो सकता है.
5.) Bitcoin का नुकसान-
Bitcoin के अगर फायदे है तो कुछ नुकसान भी है | Bitcoin को control करने के लिए कोई सरकार या कोई authority नही है इसलिए इसकी कीमत में लगातार उतार चढाव आता रहता है तो उस पर investment एक रिस्क हो सकता है.अकाउंट के हैक होने पर आप अपने wallet के सारे Bitcoin खो सकते है और आप इसकी शिकायत किसी से नहीं कर सकते क्युकी यह किसी भी authority के अन्दर नही आता.