फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp अपने यूजर के लिए एक के बाद एक नए फीचर ला रही है.इस सीरीज में अगले फीचर का नाम Delete For Everyone(Recall) हैं.

इस फीचर की मदद से आप सेंड किये गए मेसेज,फोटो,विडियो,GIFs,वाईस मेसेज ,लोकेशन,फाइल्स को 7 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते है.यदि आप ने मेसेज ब्रोडकास्ट लिस्ट पर भेजा है तो आप मेसेज डिलीट नहीं कर सकते. ये फीचर एंड्राइड,iOS और विंडोज यूजर के लिए रिलीज़ कर दी गई है.
बात करे इस फीचर की तो यह Viber और Telegram जैस एप पर पहले से ही उपलब्ध है.
यह फीचर whatsApp यूजर को कभी भी मिल सकता है.इस फीचर का यूज़ करने के लिए यूजर के पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्शन होना चाहिए.