चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन Mi Max 2 की किमत में कटौती की है.इस बात की जानकारी कंपनी ने सोमवार को ट्विटर पर दी.यह स्मार्टफ़ोन जुलाई में लांच हुआ था, लांच के समय इस स्मार्टफ़ोन की प्राइस 4+32 GB मोडल के लिए 14,999 रुपये तथा 4+64 GB मोडल के लिए 16,999 रुपये थी.लेकिन अब आप इस फ़ोन को 1000 रुपये की प्राइस कटौती के बाद 32 GB मोडल को 13,999 रुपये तथा 64 GB मोडल को 15,999 रुपये में खरीद सकते है.
बात करे इस फ़ोन के फीचर की तो इसमे 6.44 इंच कि फुल HD डिस्प्ले दी गई है.प्रोसेसिंग के लिए 2GHz ओक्टा कोर कुँल्कोम्म स्नैपड्रैगन(Qualcomm Snapdragon) 625 प्रोसेसर दिया गया है. यह फ़ोन 4 GB रैम तथा 32/64 GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है जिसे आप SD कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ा सकते है.
इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.1.1 के साथ आता है. इस फ़ोन में 5300 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
आप इस फ़ोन को ऑनलाइन शौपिंग साईट फ्लिप्कार्ट पर बिना किसी ब्याज के EMI पर ले सकते है. साथ ही साथ यहाँ 15000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.इसके आप अलावा अमेज़न तथा Mi.com से भी खरीद सकते है.